बलरामपुर। बलरामपुर जिले के सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने बुधवार को शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत लंगड़ापाठ पहुंच मां दुर्गा दर्शन कर पूजा अर्चना की। संसदीय सचिव को ग्रामीणों ने फूल माला, पुष्प गुच्छ, मांदर की थाप पर स्वागत किया।
छत्तीसगढ़ में माह दिसंबर में चुनाव होना है इसी को लेकर क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज का गांव-गांव में तूफानी दौरा चल रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत लंगड़ापाठ पहुंच सर्व प्रथम आदि काल से विराजी मां दुर्गा दर्शन कर पूजा अर्चना की।गांव में जन चौपाल लगाकर राशन कार्ड, जमीन पट्टा वितरण कर ग्रामीणों की समस्या सुन तत्काल निराकरण किया। वही गांव के ग्रमीण व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किए। गांव के ग्रमीणों ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सामरी विधानसभा के विधायक चिंतामणि महाराज ने पहली बार गांव-गांव पहुंच ग्रामीणों की समस्या सुन तत्काल निराकरण कर रहे हैं। पहले के विधायक दूर दराज गावो में नही पहुंचते थे। ऐसे विधायक पहली बार देखने को मिला जंगल पहाड़ पैदल चलकर गांव पहुंच ग्रमीणों की समस्या सुन तत्काल निराकरण कर रहे हैं।
इस दौरान संसदीय सचिव के साथ निज सचिव नवीन तिवारी, कांग्रेस कार्यकर्ता, अधिकारी/कर्मचारी, गांव के ग्रामीण महिलाएं, पुरूष, बच्चे उपस्थित थे।