प्रतापगढ़। घरेलू कलह से परेशान होकर एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ जान दे दी। घर के चार सदस्यों की मौत से परिवार और गांव में लोग गमगीन हो गए। तीनों बच्चे एक साथ पैदा हुए थे। उन सब की उम्र डेढ़ साल थी।कोतवाली देहात के भदोही गांव का यह मामला है। यहां का रहने वाला संदीप कुमार गौतम मजदूरी करता है। उसकी पत्नी 23 साल की राजेश्वरी उर्फ कोमल को उसके पति ने शराब के नशे में शुक्रवार की शाम मारा पीटा था। इसके बाद सब लोग खा पीकर सो गए।

जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह 8:30 बजे तक कमरा न खुलने पर गांव के लोग भी जुटे और 9:00 बजे दरवाजे को तोड़ा गया। साड़ी के एक फंदे से लटकी हुई कोमल और उसका बेटा रौनक मिला। दूसरे फंदे में दोनों बेटियां उजाला और लक्ष्मी लटकी हुई पाई गई। एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि गृह कलह में खुदकुशी की बात सामने आई है। जांच की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!