बलरामपुर।बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत दो युवक बहन की शादी का कार्ड बांटने राजपुर थाना क्षेत्र में आए थे। जो कार्ड बांटकर मंगलवार की रात बाइक से घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में तेज रफ्तार बाइक सडक़ किनारे स्थित साइन बोर्ड से टकराते हुए रोड़ किनारे बेतरकीप तरीके से खड़े बिना नम्बर वाले हाइवा में घुस गई। हाइवा करकल्ली निवासी अशोक सोनी की बताई जा रही हैं। मामलें में कुसमी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया हैं।

इस हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां एक की मौत हो गई. जबकि दूसरे ने रेफर किए जाने के बाद देर रात अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों रिश्ते में ममेरे-फुफेरे भाई थे। दोनों की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
बताया जा रहा हैं की सामरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुटकु निवासी संदीप नगेशिया 28 वर्ष के बहन की शादी थी। ऐसे में वह शादी कार्ड बांटने 7 अप्रैल को अपने फुफेरे भाई दीपू नगेशिया 22 वर्ष के साथ राजपुर की ओर आया था। दोनों रात में रिश्तेदार के घर ग्राम पाढ़ी में रुक गए थे। मंगलवार को दोनों कार्ड बांटते हुए रात को बाइक से घर लौट रहे थे। वे रात 8.30 बजे कुसमी-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर ग्राम करकल्ली के पास पहुंचे ही थे. कि उनकी तेज रफ्तार बाइक पीडब्ल्यूडी विभाग के सूचना साइन बोर्ड से टकराते हुए सडक़ किनारे खड़े हाइवा में पीछे से जा घुसी। हादसे में सिर में चोट आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

एक ने कुसमी तो दूसरे ने अंबिकापुर अस्पताल में दम तोड़ा

हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने निजी वाहन से दोनों को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां इलाज शुरु होते हुए दीपू नगेशिया की मौत हो गई। जबकि संदीप की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया। उसे एंबुलेंस से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान देर रात 2.30 बजे संदीप ने भी दम तोड़ दिया।

मातम में बदलीं शादी की खुशियां

सडक़ हादसे में ममेरे-फुफेरे भाइयों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे से शादी वाले घर में मातम पसरा हुआ है। बुधवार को पीएम पश्चात दोनों का शव परिजनों को सौंपा गया। गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!