बलरामपुर। गुरुवार को डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, पतरातु में दीपोत्सव के जश्न में सराबोर नज़र आए बच्चे। ग़ौरतलब है कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के तहत उनके सांस्कृतिक भावों को भी दृष्टिगत रखते हुए डीएवी विद्यालय हमेशा से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है। दीपावली पर्व के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नृत्य, दिया डेकोरेशन, रंगोली, क्रिकेट मैच आदि का शानदार व बालकेंद्रित आयोजन हुआ। बच्चे बेहद उत्साहित नज़र आए।
कार्यक्रम के शुरुआती चरण में माँ लक्ष्मी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया। तत्पश्चात् गणेश और माँ लक्ष्मी की आरती में पूरा विद्यालय परिवार शामिल हुआ। जहाँ नन्हें बच्चे हैप्पी दीवाली के गाने पर थिरकते नज़र आए, वहीं दिया डेकोरेशन और रंगोली के प्रतिभागी बच्चों ने भी अपने कलात्मक हुनर का लाजवाब प्रदर्शन किया। सीनियर बच्चों की दो क्रिकेट टीम का आपस में रोमांचक मुक़ाबला हुआ, जिसमें गौरव इलेवन की टीम ने योगेश इलेवन की टीम पर 2 रन से शानदार जीत दर्ज़ की। विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष झा ने बच्चों को अपने संबोधन में दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि जब एक दिया से दूसरा दिया रौशन किया जाता है, तो पहला दिया बुझता नहीं बल्कि दोनों मिलकर रौशनी और बढ़ा देते हैं। आपको भी एक-दूसरे का साथ निभाते हुए अपने साथ-साथ समाज और राष्ट्र को भी रौशन करना है। अंधेरे से प्रकाश की तरफ़ बढ़ना ही हमारा वास्तविक लक्ष्य होना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों का विशेष व महत्त्वपूर्ण सहयोग रहा।