गांव वाले को जनपद उपाध्यक्ष ने एम्बुलेंस भेंट की
अभिषेक सोनी
बलरामपुर/राजपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद पंचायत के ग्राम दुप्पी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का सरगुज़ा सांसद चिंतामणि महाराज व सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा ने उदघाटन किया वही एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि सरगुज़ा सांसद चिंतामणि महाराज, सामरी विधायक उदेश्वरी पैंकरा, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, जिला महामंत्री सजंय सिंह, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मुन्नालाल चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल दुबे, शशिकला भगत, मनोज अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह, प्रदीप जायसवाल सहित अतिथियों का आतिशबाजी, फूल माला, पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। राजपुर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष सरिता धर्मपाल जायसवाल के द्वारा अपने जनपद क्षेत्र क्रमांक नौ दुप्पी, चौरा व मरकाडांड़ गांव वाले को
चिकित्सा सुविधा के लिए अपने ओर से निशुल्क एम्बुलेंस भेंट की। हर्षोल्लास के वातावरण में सरगुज़ा सांसद चिंतामणि महाराज व सामरी विधायक उदेश्वरी पैंकरा ने एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वही दुप्पी, चौरा व मरकाडांड़ में विधानसभा व लोकसभा चुनाव में जीत दिलाए जाने पर गांव वालों को सासंद के हाथों 25 हज़ार रुपए प्रदान किया।
मुख्य अतिथि सरगुज़ा सांसद चिंतामणि महाराज ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि जनपद उपाध्यक्ष की ओर से तीन ग्राम पंचायतों के लिए एम्बुलेंस भेंट की गई है अब गांव वालों को चिकित्सा सुविधा में दिक्कत नहीं होगी। सांसद व विधायक ने एम्बुलेंस को स्टार्ट कर चालक को चाबी भेंट की वही सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने आए गांव के ग्रामीणों का हाल चाल जाना। सामरी विधायक उदेश्वरी पैंकरा ने कहा कि जनपद उपाध्यक्ष की बहुत ही अच्छी सोच है कि गांव की समस्या को देखते हुए चिकित्सा सुविधा के लिए एम्बुलेंस भेंट की गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा कि जनपद उपाध्यक्ष की ओर से गांव वालों को चिकित्सा सुविधा के लिएएम्बुलेंस भेंट की गई है अब गांव वालों को दिक्कत नही होगी। भाजपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष धर्मपाल जायसवाल ने कहा कि आज बहुत खुशी की बात है कि जनपद क्षेत्र दुप्पी, चौरा व मरकाडांड़ गांव वाले को निशुल्क एम्बुलेंस भेंट की गई है अब गांव वालों को चिकित्सा सुविधा में दिक्कत नही होंगी। मंच संचालक छोटू जायसवाल ने किया।
संजय सुरीला के गानों में थिरके लोग
बिलासपुर निवासी महिला बाल विकास जिला अधिकारी राजेंद्र कश्यप के लिखे हुए छत्तीसगढ़ी गीत ” टना टन टुरी तोर बाल खुला खुला ” के गानों में थिरके लोग। इसके साथ संजय सुरीला के द्वारा छत्तीसगढ़ी, नागपुरी, भोजपुरी गानों की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में दुप्पी, चौरा, मरकाडांड़, महान 2, छिंदवाडांड़, नरसिंहपुर, परसागुड़ी, राजपुर, बरियों, अंबिकापुर, प्रतापपुर आदि के लोग पहुंचे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में नरेंद्र जायसवाल, नीलेश जायसवाल, पुष्पपांचला चौधरी, अनिल जायसवाल, नितेश जायसवाल, दीपक जायसवाल, विजय गुप्ता, संतोष जायसवाल, अनिल जायसवाल, विदेशी राम, दलसाय, हरि राम, अजय यादव, आलम साय आदि उपस्थित थे।