कोरिया: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में नागरिकों को शासन के विभिन्न विभागों की 100 से अधिक सेवाओं का लाभ उनके घर पर मितान के माध्यम से निर्धारित समय सीमा में पूर्ण पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मितान योजना प्रारंभ की जा रही है। इस योजना से शासकीय सेवाओं का सहज ही लाभ आम नागरिक अपने निवास पर मितान के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही कॉल सेंटर एवं मितान पोर्टल का उपयोग कर शासकीय सेवाओं से संबंधित प्रक्रिया तथा आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उन्हें अपने कार्य से अवकाश लेने की आवश्यकता नहीं होगी।
योजना की मॉनिटरिंग एवं सुदृढ़ क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर अनुश्रवण समिती का गठन किया जाएगा।मुख्यमंत्री मितान योजना का क्रियान्वयन प्रथम चरण में प्रदेश के समस्त नगर पालिक निगमों में किया जायेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!