सूरजपुर।  विकासखंड सूरजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत नयनपुर में तृतीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के लिए 25 जनवरी 2025 को आम सभा का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने आपसी सहमति से पंचायत चुनाव बिना औपचारिक निर्वाचन प्रक्रिया के संपन्न कर दिया।

ग्रामवासियों ने पंचायत भवन में बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से सरपंच, उप सरपंच और पंचों का चयन किया। बैठक में तय किया गया कि मुनि सिंह सारुता को तीसरी बार निर्विरोध सरपंच चुना जाएगा। इसके साथ ही शिवमती राजमणिया  को उप सरपंच पद के लिए सर्वसम्मति से चुना गया। 

ग्राम पंचायत नयनपुर के निर्विरोध पंच

– वार्ड क्रमांक 1 – गुड्डी बाई सारथी 
– वार्ड क्रमांक 2 – रजनी सिंह 
– वार्ड क्रमांक 3 – जगमें सिंह 
– वार्ड क्रमांक 4 – देव कुमारी 
– वार्ड क्रमांक 5 – जोगणिया 
– वार्ड क्रमांक 6 – उषा सिंह 
– वार्ड क्रमांक 7 – नरमादिया सिंह 
– वार्ड क्रमांक 8 – सुजान सिंह 
– वार्ड क्रमांक 9 – राजमणिया सिंह 
– वार्ड क्रमांक 10– अवतार सिंह 

ग्रामवासियों ने चुनावी प्रक्रिया से दूरी बनाते हुए आपसी सहमति से प्रतिनिधियों का चयन कर ग्राम में एकता और सौहार्द का परिचय दिया। इस निर्विरोध निर्वाचन में वीर सिंह, बृजलाल सिंह, पारस देवांगन, सुखल सिंह, जलसाये, जगमोहन, संतलाल, रामसेवक, सूरज प्रसाद, करीमन, घूरन रामसहित सभी ग्रामवासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

इस तरह ग्राम पंचायत नयनपुर में लगातार तीसरी बार निर्विरोध पंचायत का गठन किया गया, जिससे गांव में सामूहिक निर्णय लेने की परंपरा को बल मिला है।ग्रामवासी के सहयोग से सहयोग से ग्राम पंचायत  नयनपुर,तीसरी बार सर्व सहमति से पंच सरपंच चुना गया जिसमें गांव में एकता का परिचित माहौल है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!