अम्बिकापुर: राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले में आज 22 जनवरी पूर्वान्ह 10.30 बजे अधिसूचना प्रकाशन के साथ ही नामांकन पत्र क्रय करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन महापौर के लिए 01 और वार्ड पार्षदों के लिए 15 नामांकन पत्र का क्रय किया गया। आज दिनांक में किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है।
नामांकन क्रय करने के पहले दिन महापौर के लिए मायापुर के लरंगसाय वार्ड से राजीव लकड़ा, वहीं पार्षद हेतु 37 से 48 वार्ड के लिए वार्ड क्रमांक 47 से संतोला सिंह, वार्ड क्रमांक 40 के सोहेल आदिल, वार्ड क्रमांक 38 से अशोक अग्रवाल, वार्ड क्रमांक 42 से .फिरोज, व 13 से 24 वार्ड के लिए वार्ड क्रमांक 20 से महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, वार्ड क्रमांक 24 से विजय सोनी, वार्ड क्रमांक 21 से प्रति राजवाड़े, वार्ड क्रमांक 22 से संगीता जायसवाल, वार्ड क्रमांक 25 से 36 तक शास्त्री वार्ड क्रमांक 31 से शुभाकर पाण्डेय पिता, वार्ड क्रमांक 34 से संजीव मदिलवार, वार्ड क्रमांक 34 से श्री कमलेश्वर विमल मंदिलवार, वार्ड क्रमांक 26 से श्री अनेक गुप्ता, वार्ड क्रमांक 31 से धीरज लाल, वार्ड क्रमांक 25 से प्रभा शर्मा, वार्ड क्रमांक 34 से आकाश शुक्ला द्वारा नामांकन पत्र क्रय किया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 22 जनवरी 2025 से 28 जनवरी 2025 तक नामांकन पत्र क्रय किया जाएगा। 29 जनवरी नांमाकन पत्रों की संवीक्षा (जांच) हेतु निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थियों के लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 31 जनवरी रखी गई है। इसके साथ ही निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर प्रकाशन करने और निर्वाचन प्रतीकों के आबंटन हेतु 31 जनवरी निर्धारित की गई है। मतदान 11 फरवरी 2025 को होगा तथा मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा 15 फरवरी 2025 को की जाएगी।