सूरजपुर: राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर इफ्फत आरा, जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर एस सिंह के मार्गदर्शन में केके अग्रवाल नगर पालिका अध्यक्ष के उपस्थिति में साईकल रैली का आयोजन किया गया। साईकल रैली का शुभारंभ कलेक्टर, नगर पालिका अध्यक्ष, जिला पंचायत सीईओ एवं जन प्रतिनिधियों के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर साईकल रैली को रवाना किया गया।
साईकल रैली का शुभारंभ कलेक्ट्रेट परिसर से स्टेडियम ग्राउण्ड सूरजपुर तक मुख्य मार्ग अग्रसेन चौक से होते हुए स्टेडियम ग्राउण्ड सूरजपुर तक आयोजन किया गया जिसमें आयुष्मान कार्ड एवं स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी दी गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर एस. सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य आयुष्मान भारत, डॉ. खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत छुटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। इस हेतु जिले के पंजीकृत चिकित्सालय एवं च्वाईस सेंटरों एवं ग्रामीण स्तर पर कैम्प लगाकर बनाया जा रहा है। उक्त पखवाड़ा के दिनांक तक जिले के समस्त हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना लक्ष्य है। जिससे आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान कराया जा सकें। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत प्राथमिकता एवं अन्त्योदय राशन कार्डधारी को 5 लाख एवं सामान्य एपीएल परिवार के राशन कार्डधारियों को 50 हजार तक का निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा दिये जाने का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त दुर्लभ बीमारियों हेतु मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के अतंर्गत 20 लाख रू. तक का स्वास्थ्य सुविधा दिया जा रहा है। कार्यक्रम तथा रैली का समापन स्टेडियम ग्राउण्ड में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि केके अग्रवाल नगरपालिका अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिध सुनील अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि प्रवेश गोयल, एसआरवीएम के संचालक राहुल अग्रवाल, क्रिड़ा अधिकारी सबाब हूसैन, जिले के समाननीय पत्राकारगण, पूलिस विभाग के सैनिकगण, नोडल अधिकारी डॉ.व्ही.वी. टोप्पो, डॉ. दीपक जायसवाल, डॉ. आदित्य राजवाड़े, जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत नसीम खान तथा स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों के द्वारा स्कूली छात्र,छात्राओं को योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई, एवं अधिक से अधिक लोगों तक आयुष्मान भारत योजना को प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया।