बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत पहाड़ पहाड़खड़ूआ गांव में कलयुगी पुत्र ने पिता को टांगी से मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने कलयुगी पुत्र को गांव से गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने बताया कि ग्राम पहाड़खुडूआ निवासी 35 मोहरा एक्का पिता झगन एक्का अपने पिता के साथ आए दिन किसी न किसी बात को लेकर मारपीट झगड़ा करता रहता था। दो दिन पहले मोहरा एक्का जंगल मे मवेशी चराने गया हुआ था दो मवेशी जंगल से गायब हो गया। शुक्रवार को दोपहर 2 बजे झनग एक्का अपने पुत्र मोहरा एक्का से बोला घर पर पड़े रहते हो कोई काम क्यों नही कर लेते इसी को लेकर पिता-पुत्र में मारपीट हो गया। कलयुगी पुत्र ने पिता को सिर, कंधे पर टांगी से मारकर हत्या कर दिया। मौके पर चीख पुकार मच गई गांव वालों की भीड़ लग गई। गांव के ग्रामीणों ने मोबाइल के माध्यम से थाना प्रभारी अमित गुप्ता को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर मर्ग कायम कर पंचनामा पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, देर शाम हो जाने के कारण शव को मर्च्युरी सेंटर में रखा गया है। शनिवार को पोस्टमार्टम होगा। पुलिस ने कलयुगी पुत्र को गांव से गिरफ्तार किया।