
कोरिया। कोरिया पुलिस ने एक अज्ञात शव मिलने के महज 24 घंटे के भीतर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल की है। इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी और बेटी ने ही उसे मौत के घाट उतारने की साजिश रची थी। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि पत्नी ने बेटी के साथ मिलकर अपने पति को एक लाख की सुपारी देकर मरवा दिया।
दरअसल 29 मार्च 2025 को कोतवाली थाना अंतर्गत बड़गांव कोसाबारी के समीप कच्चे रास्ते पर पुलिया के नीचे एक अज्ञात शव मिला था, जो कंबल, दरी और बोरी में लिपटा हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुर्रे को अवगत कराया गया, जिन्होंने तत्काल अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के नेतृत्व में विशेष जांच टीम गठित की। टीम ने फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड की मदद से मौके पर जांच शुरू की।जांच के दौरान शव की पहचान खुटरापारा निवासी अशोक कुमार कुर्रे के रूप में हुई। मृतक की पत्नी सांता कुर्रे ने 26 मार्च को अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को शक तब हुआ जब मृतक की पत्नी ने अपने पति के गायब होने की गलत तारीख बताई।विशेष जांच टीम ने मृतक के घर की बारीकी से जांच की, जहां फर्श और दीवारों पर खून के धब्बे मिले, जिन्हें गोबर से छिपाने की कोशिश की गई थी। मृतक की पत्नी और बेटी से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
मृतक की पत्नी सांता कुर्रे ने बताया कि उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता था और उसे घर में बंद कर देता था। वहीं, बेटी सरिता रे (21 वर्ष) ने आरोप लगाया कि उसका पिता शराब पीकर मां के साथ मारपीट करता था और पिछले एक साल से उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। इन सबसे तंग आकर मां-बेटी ने हत्या की योजना बनाई।
1 लाख में तय हुआ था हत्या का सौदा
इस योजना में उनकी जान-पहचान की महिला शहनाज खान और उसके बेटे तौसिफ खान (बाबू) ने सहयोग किया। हत्या के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी गई, जिसमें से 40,000 रुपये पहले ही दे दिए गए थे। 19 मार्च की रात सरिता ने तौसिफ और अमानुल खान (बाबा) को घर बुलाया और उन्हें अंदर छिपा दिया। जैसे ही अशोक सो गया, सरिता ने मोबाइल पर मैसेज कर कातिलों को बुलाया।तौसिफ और अमानुल ने धारदार हथियार से अशोक के सिर और गर्दन पर वार किया, जबकि पत्नी और बेटी ने उसके पैर पकड़े। हत्या के बाद शव को दरी और बोरी में लपेटकर बाइक से ले जाकर बड़गांव के कोसाबारी पुलिया के नीचे फेंक दिया गया।इसस मामले में शामिल मुख्य आरोपी अमानुल खान (बाबा) फिलहाल फरार है, जबकि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, धारदार हथियार और मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है।
घटना में शामिल आरोपी:
1. सांता कुर्रे (मृतक की पत्नी)
2. सरिता कुर्रे (मृतक की बेटी, 21 वर्ष)
3. शहनाज खान (पत्नी करीमुद्दीन खान)
4. तौसिफ खान उर्फ बाबू (20 वर्ष)
5. अमानुल खान उर्फ बाबा (फरार)
6. अरबाज अंसारी (25 वर्ष)