बलरामपुर: भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से हर वोट के महत्व को दोहराने के लिए राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता ’मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति’ की शुरुआत की है। भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के द्वारा राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता लोगों की प्रतिभा और रचनात्मकता का उपयोग करती है। जबकि उनकी सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र को भी मजबूत करती है। इसका उद्देश्य सभी आयु समूहों के लिए सुलभ एवं क्राउडसोर्सिंग के माध्यम से लोकतंत्र में हर एक वोट के महत्व के विषय पर तैयार किए गए विचारों और सामग्री का जश्न मनाना है। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पांच प्रकार की प्रतियोगिता होगी। जिसमें प्रश्नोत्तरी, स्लोगन,गीत, वीडियो निर्माण एवं पोस्टर डिजाइन शामिल है। प्रतियोगिता को श्रेणियों में भी विभाजित किया गया है जिसके तहत संस्थागत श्रेणी, व्यवसायिक श्रेणी एवं शौकिया श्रेणी शामिल है। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी, दिशा-निर्देश, नियमों एवं शर्तों को पढ़कर अपनी प्रविष्टियों को विवरण के साथ वेबसाईट पर दिए गए ई-मेल आईडी पर ई-मेल करेंगें। प्रतिभागी जिस प्रतियोगिता और श्रेणी के लिए आवेदन कर रहा है उसका नाम, ईमेल के विषय में स्पष्ट रूप से उल्लेख भी करेंगे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को प्रतियोगिता की वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सभी प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2022 निर्धारित की गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!