रायपुरः छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक रविवार को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हुई है। इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डा. चरण दास महंत और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज शामिल हुए। पार्टी सूत्रों की मानें तो बैठक में 80 विधानसभा सीटों पर सिंगल नाम तय कर लिए गए हैं।
10 सीटों पर पैनल में दो या तीन नाम पर अभी निर्णय होना बाकी है। इसके अलावा वर्तमान के 17 विधायकों की खराब परफार्मेंस के कारण टिकट कट सकती है। प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के बाद कोर कमेटी की बैठक में अन्य दो नेताओं में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और मंत्री डा. शिव डहरिया भी शामिल हुए।बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दिल्ली रवाना हो गए। सोमवार को सभी नेता कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्लयूसी) की बैठक में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि हैदराबाद के बाद यह दूसरी बैठक होने जा रही है। इसमें विधानसभा या लोकसभा चुनाव से संबंधित चर्चा हो सकती है।