
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर चैत्र रामनवमी को लेकर मां महामाया मंदिर प्रांगण में श्रीराम सेवा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नवीन कार्यकारणी के सम्बंध में चर्चा करते हुए नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाज सेवी नरेश अग्रवाल लीलू को सर्व सहमति से श्रीराम सेवा समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके साथ ही नगरवासी और 38 पदाधिकारीयों की कार्यकारिणी की भी घोषणा हुई। बैठक में रामनवमी पर भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकालने पर भी चर्चा की गई। नव नियुक्त अध्यक्ष नरेश अग्रवाल लीलू ने कहा कि श्रीराम सेवा समिति ने मुझे जो दावित्व दी है मैं श्रीराम सेवा समिति के हित में पूरी निष्ठा के साथ कार्य करूंगा। इस दौरान मां महामाया मंदिर समिति, श्रीराम सेवा समिति सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद थे।