सूरजपुर: कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार जिले के सभी विकासखण्डों के स्कूलों, निजी स्कूलों, मदरसों, महाविद्यालय एवं आंगनबाड़ी में 01-19 वर्ष के बच्चों को कृमि नाशक अल्बेन्डाजॉल दवाई खिलाए जाने के लिए आज स्वामी आत्मानंद स्कूल सूरजपुर में बच्चों को अल्बेन्डाजॉल दवाई खिलाकर कार्यकम का उद्घाटन किया गया। कलेक्टर द्वारा जिले के 01-19 वर्ष के शत-प्रतिशत बच्चों को कृमि नाशक दवाई खाने हेतु आग्रह किया और 15 फरवरी 2024 तक सभी छुटे हुए बच्चों को दवाई सेवन हेतु आग्रह किया ताकि बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास हो सके, सूरजपुर जिले में कुल 3 लाख 24 हजार 308 बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलानी है।
कार्यक्रम में प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर रोहित व्यास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर.एस. सिंह, जिला नोडल अधिकारी डॉ. अजय मरकाम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक गनपत कुमार नायक, स्वास्थ्य विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।