बलरामपुर: प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर रिमिजियुस एक्का कार्यक्रम में भी शामिल हुए। कलेक्टर श्री एक्का ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि बालिकाओं को आगे बढ़ाने उनके अधिकारों के संबंध में जागरूकता लाने 24 जनवरी 2008 से राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय बालिका दिवस के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और कहा कि बालिका शिक्षा के महत्व को जनजागरूकता लाकर आगे बढ़ाना है। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के स्लोगन के बारे में उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा और महिला बाल विकास विभाग के समन्वय से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें आप सभी बालिकाएं बेझिझक अपनी जिज्ञासाओं को दूर करें। उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय में हुए निबंध, चित्रकला जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं पिछली कक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने पर बालिकाओं को पुरस्कार वितरण किया। उन्होंने आगामी दिवसों में होने वाले परीक्षाओं के लिए सभी बच्चों को शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर डीपीओ बसंत मिंज, प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थे।