अंबिकापुर: सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाष नगर अंबिकापुर में 14 सितंबर को शिक्षा महाविद्यालय के सांस्कृतिक सभाकक्ष में धूमधाम से राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्पण कर प्रारंभ किया। शिक्षा महाविद्यालय के प्रशिक्षणार्थियों के बीच गीत, कविता,भाषण व हिंदी मॉडल निर्माण पर रचनात्मक प्रतियोगिताएँ आयोजित हुई। जिसका मूल्यांकन व अवलोकन प्राध्यापक वर्ग ने किया। शिक्षा महाविद्यालय के प्रशिक्षणार्थियों व हिंदी प्रेमियों के लिए हिंदी के प्रतिदर्श अवलोकनार्थ रखा गया था। प्राचार्य डॉक्टर श्रद्धा मिश्रा ने कहा कि हिंदी भाषा वह भाषा है जो अ से अज्ञानी से शुरू होती है और ज्ञ से ज्ञानी बना कर छोड़ती है उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हमें अपने जीवन में अधिक से अधिक हिंदी को अपने शब्दकोश में स्थान देकर हिंदी का पूरे विश्व में मान बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प लेना होगा, मंच का संचालन व आभार प्रदर्शन सांस्कृतिक प्रभारी अपराजिता कैवर्त्य ने किया, कार्यक्रम में समस्त शैक्षणिक व अशैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!