बलरामपुर: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के दिशा-निर्देशन में 11 दिसम्बर 2021 को जिला एवं सत्र न्यायालय रामानुजगंज, तालुका न्यायालय बलरामपुर, राजपुर एवं वाड्रफनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, पारिवारिक विवाद, धारा 138 पराक्रम्य लिखित अधिनियम संबंधी वाद, सिविल वाद, राजस्व प्रकरण, बैंक ऋण, विद्युत, जल के बकाया देयकों का भुगतान संबंधी वाद, दूरभाष किशोर न्याय बोर्ड के राजीनामा योग्य प्रकरण एवं यातायात के सामान्य मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखा गया। नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला न्यायालय रामानुजगंज में कुल 06 खण्डपीठ एवं तालुका न्यायालय बलरामपुर, राजपुर एवं वाड्रफनगर में 01-01 खण्डपीठ का गठन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में 866 लंबित प्रकरण एवं 2 हजार 668 प्री लिटिगेशन प्रकरण कुल 3 हजार 534 प्रकरण विचरार्थ रखे गये थे। उक्त प्रकरणों में से 173 लंबित प्रकरण एवं 308 प्री लिटिगेशन प्रकरण कुल 481 प्रकरणों का पक्षकारों के आपसी समझौते के आधार पर सफलतापूर्वक निराकरण कर 36 लाख 93 हजार 352 रूपये का अवार्ड पारित किया गया। जिसमें 481 प्रक सीजीरणों से संबंधित लगभग 1200 व्यक्ति लाभान्वित हुए।राष्ट्रीय लोक अदालत में किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजनजिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी के निर्देशन में जिला न्यायालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टरों द्वारा उपस्थित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाई विरतण किया गया। जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव रेशमा बैरागी ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। राष्ट्रीय लोक अदालत में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में लगभग 300 व्यक्ति लाभान्वित हुए।इस अवसर पर प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रफुल्ल कुमार सोनवानी, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मधुसुदन चन्द्राकर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अजय कुमार खाखा, न्यायिक मजिस्ट्रेट निकसन डेविड लकड़ा, विभागीय अधिकारी सहित आम नागरिक उपस्थित थे।