बलरामपुर: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशन में वर्ष 2022 का प्रथम नेशनल लोक अदालत 12 मार्च 2022 को जिला एवं सत्र न्यायालय बलरामपुर-रामानुजगंज में आयोजित किया जाना है।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, धारा 138 लिखत परक्राम्य अधिनियम, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, बैंक रिकवरी प्रकरण, सिविल प्रकरण, निष्पादन प्रकरण, विद्युत संबंधी प्रकरण, राजस्व मामले, पारिवारिक विवाद के प्रकरण, दूरसंचार विभाग, नगरपालिका परिसर में वसूली संबंधी लंबित प्रकरणों, प्री-लिटिगेशन प्रकरणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज प्रस्तुत किये जायेंगे, जिसका विधिवत् पंजीयन उपरांत संबंधित पक्षकारों को नोटिस जारी किया जायेगा। बैंक, विद्युत, पानी, टेलीफोन एवं जनोपयोगी सेवाओं के विषय पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लोग सम्मिलित होकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।