बलरामपुर: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशन में वर्ष 2022 का चौथा नेशनल लोक अदालत 12 नवम्बर 2022 को जिला एवं सत्र न्यायालय रामानुजगंज तथा तालुका विधिक सेवा समिति बलरामपुर, राजपुर एवं वाड्रफनगर के समस्त राजस्व न्यायालयों में आयोजित किया जायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन एवं बेहतर क्रियान्वयन की तैयारी को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी के निर्देशन में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रफुल्ल कुमार सोनवानी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में 12 नवम्बर 2022 को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के माध्यम से दूरसंचार विभाग, नगर पालिका परिषद में वसूली संबंधी लंबित प्रकरणों, प्री-लिटिगेशन प्रकरणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत किये जायेंगे, जिसका विधिवत पंजीयन कर संबंधित पक्षकारों को नोटिस जारी किया जायेगा। बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सोनवानी ने अधिकारियों को नेशनल लोक अदालत में बैंक, विद्युत, पानी, टेलीफोन संबंधित प्रकरणों को अधिक से अधिक नियत किये जाने एवं निर्धारित समयावधि में प्री-लिटिगेशन प्रकरण प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में उन्होंने नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों का निपटारा कर पक्षकारों को लाभान्वित करने की बात कही, साथ ही उन्होंने नेशनल लोक अदालत में प्रस्तुत किये जाने वाले प्री-लिटिगेशनों में नोटिस जारी करने को कहा तथा समस्त विभाग प्रमुखों को अपने पक्षकारों के साथ प्री-सिटिंग कर नेशनल लोक अदालत में राजीनामा के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण के लाभ बताने तथा प्रकरणों में अधिक से अधिक प्री-सिटिंग किये जाने हेतु निर्देशित किया, आयोजित बैठक में आगामी नेशनल लोक अदालत में किस प्रकार से प्रकरणों का निराकरण किया जाये इस संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मधुसूदन चंद्राकर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेशमा बैरागी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रामानुजगंज गौतम सिंह, तहसीलदार रामानुजगंज विनित सिंह, समस्त बैंक शाखा प्रबंधक, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी दीपक एक्का सहित, यातायात, बीएसएनएल तथा विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!