बलरामपुर: स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन 22 दिसम्बर 2022 को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आये हुए कुल 200 छात्र-छात्राओं ने गणित के मॉडल, चार्ट, निबंध तथा क्विज आदि प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम दूरस्थ अंचलों के मेधावी विद्यार्थियों के लिए बेहतर अवसर रहा।

कार्यक्रम मुख्य अतिथि के आंसदी पर शासकीय नवीन महाविद्यालय बलरामपुर के प्रोफेसर अगस्टिन कुजूर ने श्रीनिवास रामानुजन के जीवन दर्शन तथा गणित के क्षेत्र में योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के पवित्र भूमि पर कई महान् गणितज्ञों/वैज्ञानिकों ने जन्म लिया। हमें उनके आदर्शों तथा उल्लेखनिय कार्यों का अपने व्यावहारिक जीवन में अनुसरण करना चाहिए। कार्यक्रम स्कूली छात्र-छात्राओं में गणित एवं विज्ञान के प्रति रूचि विकसित करने तथा दैनिक जीवन में गणित एवं विज्ञान के व्यावहारिक उपयोग पर आधारित था। निर्णायक टीम के अनुसंशा पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुजाता कुजूर कक्षा 11वीं तातापानी, द्वितीय स्थान अंशिका गुप्ता 9वीं जरहाडीह, तृतीय स्थान दीपा सिंह कक्षा 11वीं तातापानी, पोस्टर प्रस्तुतिकरण में प्रथम स्थान रिंकी बछाड कक्षा 11वीं तातापानी, द्वितीय स्थान रिया मण्डल कक्षा 10वीं विश्राम नगर, तृतीय स्थान ज्योति सिंह कक्षा 12वीं सेजेस हिन्दी माध्यम बलरामपुर, क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आशीष कुमार यादव कक्षा 9वीं दलधोवा, द्वितीय स्थान सौरभ कुमार मंडल कक्षा 10वीं जरहाडीह, तृतीय स्थान मजरिसा कक्षा 10वीं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर की टीम एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिया विश्वास 12वीं तातापानी, द्वितीय स्थान साक्षी तिवारी कक्षा 11वीं बरियों, तृतीय स्थान अंजन गुप्ता कक्षा 9वीं जरहाडीह ने प्राप्त किया। संस्था के प्राचार्य विमल दुबे ने उपस्थित समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सम्मिलित हुए स्कूली छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना किये।

इस कार्यक्रम में जिला समन्वयक यूनिसेफ लेखिका साहू, जिला समन्वयक रविशंकर श्रीवास, साक्षर भारत एच. एल. पटवा, सुवीर रवि, रामप्रवेश कश्यप , विनोद कुर्रे, दिलहरण कश्यप, अंजना टोप्पो प्राचार्य, राम कुमार, राधारमण शर्मा उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!