सूरजपुर: राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत सुरजपुर, जिला सेना नगर सेना अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं , सूरजपुर में अधिकारियो एवं जवानों हेतु तनाव प्रबंधन आयोजन जिला चिकित्सालय की मानसिक स्वास्थ्य इकाई स्पर्श क्लीनिक के द्वारा किया गया। जिसमे डॉ. राजेश पैकरा नोडल अधिकारी एनएमएचपी के द्वारा प्रतिभागियों को मानसिक बीमारियों के प्रकार ,लक्षण एवं उपचार के बारे में बताया गया।साइकोलॉजिस्ट सचिन मातुरकर के द्वारा कार्यस्थल पर होने वाले तनाव के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। तनाव को समझते हुए ,तनाव के विभिन्न स्रोतों, तनाव से होने वाले दुष्परिणामों तथा तनाव प्रबंधन हेतु प्रतिभागियों को जानकारी दी गयी। इंटरनेट एडिक्शन, नशा एवं नशा के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों पर चर्चा किया गया। सकारात्मक सोच के साथवता-स्पमि इंसंदबम बनाये रखने हेतु महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। कार्यक्रम में जिला सेनानी संजय गुप्ता, उप निरीक्षक राजेश पाण्डेय, नायक गोपाल प्रसाद सहित 60 से अधिक नगर सैनिक उपस्थित रहे ।