सीतापुर(रूपेश गुप्ता): शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सेदम, बतौली क्षेत्र के गोविंदपुर में पहाड़ो के बीच मे बसे पहाड़ी कोरवा को कंबल ,मास्क सेनेटाइजर का वितरण किया गया ।गोविंदपुर के दुर्लभ पहाड़ी इलाकों में बसे 50 पहाड़ी कोरवा परिवारों को कड़ाके के ठंड में कंबल और मास्क बाटकर समाज सेवा का परिचय दिया है। रासेयो के स्वयं सेवकों ने जुग्गी झोपड़ी में निवासरत पहाड़ी कोरवा परिवारों को कोरोना महामारी के नियंत्रण का उपाय बता स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े सदस्यों द्वारा समय-समय पर गोद ग्राम में सामाजिक गतिविधिया में बढ चढ़ कर हिस्सा लिया जाता हैं स्वयंसेवकों द्वारा कड़कड़ाती ठंड में पहाड़ी कोरवा जो कि राज्यपाल के दत्तक पुत्र हैं जिन्हें बहुत सारी शासन की सुविधाएं एवं योजनाओं का लाभ होते हुए भी नहीं मिल पाता है, जिसे देखते हुए स्वयं सेवकों ने गोविंदपुर के पहाड़ी इलाकों में स्वयं जाकर वहां के लोगों से मिलकर उन्हें शासन के योजनाओं के बारे में जानकारी जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर थाना प्रभारी रूपेश नारंग डॉक्टर रोहित बरगाह जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष संयुक्त गुप्ता, विवेकानंद युवा क्रांति के सदस्य मनीष गुप्ता, शैलेश सिंह , रूपेंद्र कुमार , रविंद्र कुमार भगत धर्मेंद्र कुमार ,निलेश कुमार बनवासी, प्रदीप कुमार गुप्ता ,अमर ज्योति मिंज , सरस्वती पैकरा, प्रदीप कुमार गुप्ता, सुनील कुमार , अरुणा प्रधान ,पूजा एकका का इस विशेष अभियान में योगदान रहा। इस प्रकार की रासेयो द्वारा उल्लेखनीय सामाजिक कार्य को देखते हुए संस्था के प्राचार्य शशिमा कुजूर ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी इसी तरह निः स्वार्थ भाव से कार्य करने की अपील स्वंमसेवको से की है।