आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/ सेदम: राष्ट्रीय टीम द्वारा सरगुजा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लुण्ड्रा रघुनाथपुर के बाद तीसरा स्वास्थ्य गुणवत्ता जांच हेल्थ वेलनेस सेंटर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बटईकेला में किया गया ।
बतौली बीएमओ डॉ संतोष सिंह ने बताया कि नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड्स एनक्यूएएस की दो सदस्यीय टीम में डॉ निर्मलया कोलकाता एवं डॉक्टर राजेश्वरी हैदराबाद से शामिल थे।
इस दौरान पूरे दिन हेल्थ वेलनेस सेंटर के 12 विभागों की जांच एवं मूल्यांकन बड़ी सामान्य तरीके एवं पूरे बारीकीयो से की गई।
केंद्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों एनक्यूएएस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है ताकि बेहतर प्रदर्शन करने वाली शाम को पहचानने के साथ समुदाय के सार्वजनिक अस्पतालों की विश्वसनीयता में सुधार हो सके। इसके तहत एनक्यूएएस टीम के द्वारा बटईकेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया, मूल्यांकन के दौरान जिला और ब्लॉक स्तर के स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।
इन विभागों की हुई जांच
राष्ट्रीय स्तर की एनक्यूएएस टीम के द्वारा हेल्थ वेलनेस सेंटर इकाई में गर्भावस्था और शिशु जन्म देखभाल विभाग, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल, बाल कल्याण एवं किशोर स्वास्थ्य देखभाल, परिवार नियोजन हम गर्भनिरोधक सेवाएं, संचारी रोग का प्रबंधन एवं ब्रह्य रोगियों की देखभाल, गैर संचारी रोग की स्क्रीनिंग एवम् अनुसरण, मानसिक रोगी देखभाल एवं खोज, नाक कान गला संबंधित उपचार, वृद्धावस्था संबंधित सेवा, आकस्मिक उपचार एवं सेवा, मुख से संबंधित जांच एवं उपचार, ब्रह्य रोगी विभाग एवम् अंतः रोगी विभाग की सेवाएं की जांच की गई।