सूरजपुर: शासकीय कन्या उ. मा. विद्यालय बिश्रामपुर भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के परिपालन तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आज 20 जनवरी 2024 को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संदर्भित
विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 के
संदर्भ में आयोग के निर्धारित थीम “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेगें हम” मतदान जैसा कुछ नहीं, मैं निश्चित रूप से मतदान करता हूँ” पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 11वीं एवं 12वीं की कुल 23 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का जिला स्तरीय आयोजन – शिवपार्क के पास स्थित मंगल भवन, सूरजपुर में आयोजित होगा। प्रतियोगिता पश्चात् 01दिसम्बर 2024 को अर्हता 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाली छात्राओं को लोकतंत्र में निर्वाचन की प्रक्रिया एवं महत्व को मास्टर ट्रेनर राजेश किस्पोट्टा तथा श्री संतोष कुमार उपाध्याय द्वारा विस्तारपूर्वक बताते हुए सुघर व सुदृढ लोकतंत्र के लिए प्रत्येक मतदाता को अपने नैतिक जिम्मेदारी को निभाने हेतु प्रेरित किया गया एवं सभी छात्राओं, शिक्षक /शिक्षिकाओं को मतदाता जागरूकता शपथ
दिलाया गया। उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के प्राचार्य, वरिष्ठ व्याख्याता राजवंत सिंह, डा. रेखालाल, महादेवप्रसाद जायसवाल वं सभी विद्यालय स्टाफ का सहयोग रहा।