बलरामपुर: राष्ट्रीय मतदाता दिवस एंव सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय, बलरामपुर में प्राचार्य अगस्टीन कुजूर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस एंव सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें यातायात प्रभारी बलरामपुर बिमलेश कुमार देवांगन उपस्थित रहे। इस दौरान प्राचार्य ने लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक एंव शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु महाविद्यालय के छात्राओं को मतदाता शपथ दिलायी गई।
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत यातायात प्रभारी बिमलेश कुमार देंवागन के द्वारा छात्राओं को यातायात नियमों का पालन एवं सावधानियां बरतनें तथा अर्थदण्ड एवं परेशानियों से बचने के उपाय बताये गये। उन्होनें बताया कि मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 19 एवं केन्द्रीय मोटर नियम 1989 के नियम 21 में उल्लेखित प्रावधानों के तहत 5 प्रकार के अपराधों के उल्लघंन करने पर 03 महीने की अवधि के लिए ड्रायविंग लायसेंस निलंबन किया जा सकता है। अधिक गति व नशे में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग, रेड सिग्नल जम्प आदि और उन्होनें सड़क दुर्घटना से बचने के कई उपाय बताये। इस दौरान कॉलेज के प्राध्यापक, यातायात विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित छात्राएं उपस्थित रहे।