अम्बिकापुर: ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा ) अन्तर्गत गोठानों में प्राकृतिक पेंट निर्माण इकाई स्थापित कर प्राकृतिक पेंट का उत्पादन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के पंजीयक ने पत्र जारी कर कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को गोठान का चयन कर आवश्यक कार्यवाही करने कहा है।
जारी पत्र में कहा गया है कि प्राकृतिक पेंट उत्पादन की प्रोद्योगिकी हस्तांतरण हेतु छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग द्वारा कुमारप्पा नेशनल हैंडमेड पेपर इंस्टिट्यूट जयपुर, ग्रामोद्योग आयोग एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के साथ एमओयू किया गया है। एमओयू के तहत प्राकृतिक पेन्ट बनाने की प्रौद्योगिकी प्राप्त कर ली गई है जिसका उपयोग कर गोधन न्याय योजना के तहत खरीदे गए गोबर से स्व सहायता समूहों के माध्यम से गोठानों में प्राकृतिक पेंट का उत्पादन किया जाएगा। गोठानों में पेंट निर्माण इकाई की स्थापना हेतु राशि की व्यवस्था जिला स्तर पर डीएमएफ, सीएसआर, पीएमईजीपी आदि योजनान्तर्गत की जाएगी। मशीनरी एवं उपकरण की इंस्टालेशन हेतु तकनीकी सहयोग कुमारप्पा नेशनल हैंडमेड पेपर इंस्टिट्यूट जयपुर द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।