आशीष कुमार गुप्ता
बतौली: अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा श्रीराम कुंज आश्रम भटकों में अयोजित प्राकृतिक चिकित्सा शिविर पावन जन्म भूमि आवल खेड़ा से आई टीम के  द्वारा  संपन्न किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्राकृतिक चिकित्सक जितेन्द्र एवम टोली के द्वारा संपन्न किया गया । इस शिविर में भाग लेने हेतु विभिन्न क्षेत्रों से लोगो ने भाग लिया । इस चिकित्सा में आज के व्यक्ति की विभिन्न समस्या शारीरिक मानसिक अन्य विषयों में गंभीर उदाहरण प्रस्तुत किया, जैसे सुबह 4 बजे जागरण से लेकर रात्रि 9 बजे तक किस प्रकार का दिन चर्या रखना चाहिए । प्रकृति से जुड़कर रहना चाहिए, प्रकृति से दूर रहने के कारण ही आज व्यक्ति समस्याओं से ग्रस्त हैं। टीम ने सूर्य ,जल , अग्नि,वायु मिट्टी से  चिकित्सा देकर लोगो की विभिन्न समस्या का समाधान भी किया।  जैसे की जल नेति, रबर नेति,कुंजल,योग,एनिमा,सूर्य पॉलिथिन स्नान, एक्यूप्रेशर, कंबल लपेट, इत्यादि।अन्तिम दिवस में लोगो ने  अनुभव के दौरान मोटापा, बीपी,शुगर, अन्य बीमारी में लाभ की बात कही। सभी परिजनो के सहयोग से अंतिम दिवस पांच कुंडीय यज्ञ कर शिविर का समापन किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!