नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू रोड रेज मामले में एक साल के सश्रम कारावास को लगभग पूरा करने के बाद आज शनिवार को पंजाब की पटियाला जेल से रिहा हो गए हैं. जेल से निकलने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, जब भी तानाशाही हुई तब एक क्रांति आई है. मैं कहता हूं क्रांति का नाम है राहुल गांधी. सिद्धू ने कहा, आज लोकतंत्र बेड़ियों में है. पंजाब देश की ढाल है इसको तोड़ने का प्रयास हो रहा है, पंजाब में प्रेजिडेंट रूल लगाने की कोशिश हो रही है. सिद्धू ने आरोप लगाया, पहले लॉ एंड आर्डर की प्रॉब्लम क्रिएट की जाती है उसके बाद कहते हैं की हमने शांत कर दिया है.

सिद्धू ने कहा, “पंजाब को कमजोर करोगे खुद कमजोर हो जाओगे. मैं अपने परिवार के लिए नहीं लड़ रहा. राहुल गांधी के पूर्वजों ने इस देश को आजाद कराया था. राहुल गांधी लोकतंत्र की बेड़िया काट रहा है. शेर दहाड़ता है तो उसकी दहाड़ अमेरिका जर्मनी पूरी दुनिया में आज गूंज रही है.”

सिद्धू की रिहाई से पहले उनके करीबी ने बात करते हुए कहा, सभी को इंतज़ार हैं की सिद्धू जी बाहर आएं. सिद्धू पूरे पंजाब के लीडर हैं.’ उन्होंने यह भी बताया कि जेल से रिहा होने के बाद सिद्धू पहले घर जायेंगे, अपनी पत्नी से मिलेंगे. इसके बाद धार्मिक स्थल जायेंगे और फिर डॉक्टर से परमिशन लेंगे की उनकी पत्नी उनके साथ कहीं जा सकती हैं कि नहीं.

सिद्धधू की रिहाई से पहले, उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट में कहा गया था कि वह दोपहर के आसपास पटियाला जेल के बाहर मीडिया को संबोधित करेंगे. शनिवार को कांग्रेस के कई नेता और समर्थक 59 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर की रिहाई पर भव्य स्वागत करने के लिए जेल के बाहर जमा हुए और ‘नवजोत सिद्धू जिंदाबाद’ के नारे लगाए. सिद्धू के स्वागत के लिए जेल के बाहर खड़े उनके समर्थकों ने ढोल वादकों का भी इंतजाम किया.

शनिवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए सिद्धू के बेटे करण सिद्धू ने कहा कि परिवार उनकी जेल से रिहाई का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह परिवार के लिए कठिन समय था लेकिन अब वे उन्हें जेल से बाहर आते देख खुश हैं. नवजोत सिद्धू के स्वागत के लिए सिद्धू के समर्थकों द्वारा पटियाला शहर में कई जगहों पर नवजोत सिद्धू के कई पोस्टर और होर्डिंग लगाए गए थे. बता दें कि रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की सश्रम सजा सुनाई थी. वहीं हाल ही में उनकी पत्नी को कैंसर हुआ है.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!