सूरजपुर: जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई में फायर आपदा प्रबंधंन एवं बाढ़ बचाव के टिम द्वारा कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर जिला अग्निशमन अधिकारी संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में संयुक्त टिम द्वारा जिले में बाढ़ आपदा से निपटने हेतु पूर्वाभ्यास कराया गया। फायर आपदा प्रबंधन के टिम ने बाढ़ में फसें लोगों को रेसक्यू करना तथा सुरक्षित स्थिान तक पहुचाने की गति विधि को बताया गया, ऊॅचे भवनों में गोदामों व घर में रखें गैस सिलेण्डर एवं पैरावट में तथा विभिन्न प्रकार के अपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सावधानियों के बारे में प्रारंभिक आग को सुझबुझ से निपटने के लिए उपयुक्त उपकरणों की प्रचलन विधियों के बारे में विधिवत् पुर्वाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य जोली टोमी ने कहा कि अग्निशमन एक महत्वपूर्ण कौशल होता है जो हमें आग से निपटने की क्षमता प्रदान करता है। यह हमारी सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है।

इस दौरान फायर आपदा प्रबंधंन के पूर्वाभ्यास में उप निरिक्षक राकेश पाण्डेय, दमकल प्रभारी विकास शुक्ला, बाढ़ बचाव प्रभारी बीरबल गुप्ता, मेजर संतोष शर्मा, वृजबिहारी गुप्ता, उमेश जायसवाल, मुकेश शर्मा, इरफान अंनसारी, रूपेश वर्मा, मृत्यून्जय पाण्डेय, राजेश खेश, विकुल राजवाडे, मनोहर, कृष्ण कुमार, धिरेन्द्र, मुन्नि लाल, संदीप मिश्रा, शिक्षक सोमनाथ मलिक, प्रमेन्द्र सिंह, कुलदीप दुबे उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!