बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के सामरी थाना क्षेत्र व झारखंड में स्थित बूढ़ापहाड़ को नक्सलमुक्त करने जारी सर्चिंग आपरेशन में पुलिस व सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है पुंदाग से लगे तिलयाहीटांड़,भटठीमहुआ, गोड़ाटांड, थलिया व झारखंड के बुढ़ापहाड़, झण्डीमुण्डी पहाड़, बुढ़ागांव, झाउलडेरा, तुमेरा के जंगल से नक्सली सामग्री बरामद हुआ है।

पुलिस के अनुसार सामरी थाना क्षेत्र से पुलिस और सीआरपीएफ की टीम सर्च आपरेशन के लिए रवाना हुई थी उधर झारखंड से कोबरा सीआरपीएफ, एवं झारखण्ड सिविल पुलिस के संयुक्त बल द्वारा अंतर्राज्यीय संयुक्त विशेष नक्सल विरोधी अभियान एरियाडोमिनेशन सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। इसी दौरान झारखण्ड- छत्तीसगढ़ बार्डर के ग्राम बलिया थाना सामरीपाठ बलरामपुर-रामानुजगंज बुढ़ा पहाड़ पर नक्सलियों द्वारा छूपाया गया सामान एवं बरामद किया गया। यहां इलक्ट्रिक वायर 800 मीटर, नायलोन रस्सी 150 मीटर, हेम्बर 01 नग, आईईडी केमिकल – बोतल (3 लीटर), आईईडी 1 नग 1 किग्रा., क्लेमोर माइन01 नग, कार्डेक्स वायर 80 मीटर, डेटोनेटर 02 नान इलेक्ट्रिक,डेटोनेटर 01 नग इलेक्ट्रिक आईईडी मेकिंग पाउडर- 01 किग्रा., वायरलेस सेट – 01 मोटोरोला, बीजीएल 01 नग, तराजू 02 नग, सिरिंज 48 नग, प्लास – 03 नग, . नायलोन वायर 02 पैकेट, . इलेक्ट्रिक सेलो टेप 09 नग, 18. हैण्डवाच 03 नग, . बैटरी 05 नग, लोहे के बाट 01 किग्रा 500 ग्राम, 200 ग्राम, 100 ग्राम, 50 ग्राम, धर्मस- 01 नग ( 02 लीटर), कार्बन पेपर 12 नग, व नक्सलियों के छूपने के दूसरे स्थान पर छुपाये गये सामान बरामद किया गया जो कन्टेनर (25-40 लीटर) – 02 नग, . ब्लैक यूनिफार्म 02 नग ब्लैक कलाथ – 01 बन्डल (धान), नक्सल लिटरेचर, नक्सल बैनर 11 नग, नक्सल फ्लैग 17 नग, बैल्ट 02 नग हीसील- 01 नग, लेनयार्ड- 01 नग, . कंडोम 02 बॉक्स, कमाण्डो रोप- 02 नग, पेंट ब्रश 15 नग, स्कुड्रायवर – 01 नग, . एंक्लेट 04 नग, . रेड धागा 03 बन्डल, सर्जिकल ब्लैड 02 नग, इलेक्ट्रिक वायर 200 मीटर बरामद हुआ। जिससे सुरक्षाबलों ने आईईडी एवं अन्य विस्फोट पदार्थ को उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!