बलरामपुर: बलरामपुर पुलिस ने बाक्साइट खदान में पोकलेन मशीन को जलाने सहित पांच अन्य वारदातों में शामिल दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। उनसे एक बंदूक और तलवार ज़ब्त की है। वहीं गिरफ्तार एक नक्सली पर एक लाख का इनाम झारखंड सरकार ने घोषित किया है। यह नक्सली पहले भी जेल जा चुका है और निकलने के बाद फिर से वह नक्सली गतिविधियों में शामिल हो गया था।
बलरामपुर एसपी मोहित गर्ग ने बताया इनामी नक्सली टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) नक्सली सदस्य रामचन्द्र पिता संतोष यादव 38 वर्ष निवासी ग्राम उदालसांड़ थाना महुआडांड़ जिला लातेहार झारखंड को गिरफ्तार कर लिया है। सामरी क्षेत्र में नक्सलियों ने बाक्साइट खदान में लगी पोकलेन मशीन जला दी थी, तब से फरार नक्सली रामचन्द्र उर्फ रमेश यादव की लोकेशन मिलने पर गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई। आरोपी रामचन्द्र यादव अपने ससुराल थाना सन्ना क्षेत्र जिला जशपुर में छिपकर रह रहा था। आरोपी से 12 बोर की बंदूक जब्त की गई है। वह उसे घर की बाड़ी में गाड़कर छिपा रखा था। घटना में शामिल व मारपीट। शंकर यादव, गुड्डू यादव व जगदीश यादव के घर में दबिश दी गई, जहां जगदीश यादव घर में मिला घटना में प्रयुक्त तलवार को भी बरामद किया गया। बाद दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। आरोपी रामचन्द्र यादव के गांव में टीपीसी सब जोनल कमाण्डर अंशु यादव का आना-जाना था। वर्ष 2013 में अंशु यादव ने टीपीसी दस्ता के खाने-पीने की व्यवस्था रामचन्द्र यादव से कराई थी। रामचन्द्र को टीपीसी दस्ते में वर्ष 2013 के दिसंबर में शामिल कर लिया गया, तब से रामचंद्र यादव व उसका साथी जगदीश यादव बेलवार, केराचाड़, कापू, हादीबाग, दबनादुरूप, आप, कोरगी एरिया थाना नेतरहाट जिला लातेहार व महुआ थाना क्षेत्र में सक्रिय होकर टीपीसी सदस्य के रूप में काम कर रहे थे।