बीजापुर: बीजापुर जिले में नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव मोहन ने जारी कर 30 मार्च को बीजापुर बन्द का आव्हान किया नक्सली नेता ने पुलिस पर लगाया जनवरी से लेकर अब तक 15 आदिवासियों की हत्या का आरोप.भाजपा सरकार.फर्जी मुठभेड़ को लेकर 30 मार्च को बीजापुर जिला बंद का आह्वान किया है।
नक्सली नेता ने कहा बन्द के दौरान एंबुलेंस -अस्पताल एंव परीक्षा दे रहे छात्रों को छूट रहेगी।परिवहन एंव व्यापारी को नक्सलियों ने दी साथ ही चेतावनी दे कर कहा परिवहन संचालन हुआ या दुकाने खुली तो खुद की होगी जिम्मेदारी दूसरी तरफ पुलिस का कहना है नक्सली बौखलाहट के चलते बंद का आह्वाहन कर रहे है मगर पुलिस पूरी निगरानी बनाकर रखी जा रही है किसी को भयभीत होने की जरूरत नहीं है।मगर चेतवानी को लेकर देहसत बना हुआ है।
एसपी बीजापुर ने बताया सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रखा गया है पिछले तीन माह के आंकड़े देखा जाए तो बीजापुर पुलिस ने 17 नक्सलियों को मार गिराए साथ ही 96 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।