बीजापुर : नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों का आतंक देखने को मिला। गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक ग्रामीण का अपहरण कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। मृतक की पहचान मुकेश हेमला के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार कल शाम रेड्डी बाजार से नक्सलियों ने मुकेश हेमला का अपहरण किया था। अपहरण के बाद आज सुबह मुकेश का शव गांव के पास पाया गया। शव के पास नक्सलियों की गंगालूर एरिया कमिटी का पर्चा भी बरामद हुआ है। पर्चे में मृतक पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया गया है।