रायपुर।नेशनल बोर्ड आफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (एनबीईएमएस) की ओर से मेडिकल कालेजों में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षाओं की संभावित तिथियों की घोषणा कर दिया गया है। एनबीईएमएस से अभी कुल 14 प्रवेश परीक्षाओं का समय-सारणी जारी किया गया है। इसके मुताबिक फारेन डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट (बीडीएस), फैलोशिप एंट्रेंस टेस्ट (एफईटी), एनबीईएमएस डिप्लोमा, फारेन डेंटल स्क्रीनिंग-2023, एफएनबी एक्जिट एग्जामिनेशन 2023, फार्मेटिव असेसमेंट टेस्ट-2023, एफएनजीई जून-2024 समेत अन्य परीक्षाओं की तारीख घोषित की गई है।

अभ्यर्थी एनबीईएमएस की आफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर परीक्षा की समय-सारणी देख सकते हैं।फारेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (एफएमजीई) और फारेन डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट(बीडीएस)- 2023 के लिए 20 जनवरी की तारीख तय की गई है।वहीं मेडिकल कालेजों के पीजी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अगले साल नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) पीजी-2024, तीन मार्च को होगी। जबकि डेंटल कालेजों के पीजी पाठ्यक्रम के लिए नीट-एमडीएस नौ फरवरी को आयोजित की जाएगी।

प्रदेश के छह सरकारी और दो निजी मेडिकल कालेज में पीजी की पढ़ाई होती है।इनमें लगभग 518 सीटें हैं।सरकारी मेडिकल कालेज में लगभग 400 सीटें है। पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति मेडिकल कालेज में सबसे ज्यादा 150 सीटें हैं। पीजी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए नीट-पीजी तीन मार्च को आयोजित की जाएगी। पिछली बार इस परीक्षा में प्रदेश के डेढ़ हजार से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे।

अगले साल मेडिकल की होने वाली प्रमुख परीक्षाएं

परीक्षा का नाम तिथि

फारेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम(एफएमजीई) दिसंबर-2023 20 जनवरी

फारेन डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट(बीडीएस) 2023 20 जनवरी

नीट एमडीएस नौ फरवरी

एफईटी-2023 18 फरवरी

नीट पीजी तीन मार्च

फारेन डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट (एमडीएस) 16 मार्च

एफएसजीई जून 2024 30 जून

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!