अंबिकापुर: राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर के एन.सी.सी. कैडेट्स द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न क्रियाकलापों में हिस्सा लिया गया । जिनके द्वारा जन समूह में हमारे पर्यावरण के प्रति सचेत चेतना व पर्यावरण के प्रति उत्तरदायित्व को बढ़ावा दिया जा सके।
इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने पर्यावरण को स्वच्छ और प्रदूषण रहित करने के उद्देश्य छत्तीसगढ़ वन विभाग के सरगुजा रेंज के रेंजर श गजेंद्र भदौरिया एवं अन्य वन विभाग के अधिकारियों के निर्देशन व निरीक्षण में वन विभाग के अन्य कर्मचारियों के साथ वन विभाग परीक्षेत्र में स्वच्छता व प्लास्टिक कचरा मुक्त अभियान चलाया गया ।
साथ ही साथ नगर वासियों में पर्यावरण के प्रति उत्तरदायित्व तथा योगदान को बढ़ावा देने के लिए नगर की विभिन्न स्थान जैसे गांधी, चौक, घड़ी चौक व अंबेडकर चौक में मुफ्त पौध वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें विभाग के कर्मचारियों के साथ ही साथ राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर की एनसीसी कैडेट्स द्वारा भी बहुत ही उत्साह पूर्व इस आयोजन में भाग लिया गया।
इन गतिविधियों के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ,छत्तीसगढ़ वन विभाग सरगुजा रेंज के रेंज अधिकारी तथा कर्मचारियों के साथ ही राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर के एनसीसी कैडेट्स द्वारा जनमानस का पर्यावरण के संरक्षण के प्रति उत्तरदायित्व तथा सजगता की भावना को नगर के विभिन्न स्थानों में प्रकट किया और सभी को यह संदेश देने का प्रयास किया गया की पर्यावरण के संरक्षण में सभी की सजगता व सहभागिता अत्यंत आवश्यक है ।