बलरामपुर: 34वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देशन मे एवं अति पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर के मारदर्शन मे शासकीय नवीन महाविद्यालय, बलरामपुर के एन सी सी के छात्र-छात्राओ द्वारा यातायात पुलिस मित्र बनकर मुख्यालय के पुराना बस स्टैंड, नया बस् स्टैंड, चांदो चौक, मिशन चौक, न्यायालय तिराहा तथा अस्पताल तिरहा मे 5-5 के ग्रुप मे यातयात के जवानो के साथ मिलकर यातायात पुलिस मित्र बनकर आम जन को यातायात नियमों के पालन करने कि समझाईश देते हुए नियमों के उल्लंघन पर होने वाले दुर्घटनाओ और चालान कि भी जानकारी दी।

इसके लिए 30 की सख्या मे कॉलेज के एन सी सी के छात्र-छत्राओ को सबसे पहले यातायात प्रभारी विमलेश के द्वारा बच्चों को ड्यूटी के सम्बन्ध मे ब्रीफ करते हुए आम नागरिको मे जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से अभिनव पहल करते हुए रवाना किया गया। यातायात पुलिस मित्र के द्वारा सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक करने का प्रयास करते हुए आम नागरिकों से हेलमेट , सीट बेल्ट का प्रयोग करने , नशे में वाहन ना चलाने, वाहन के कागजात साथ रखने, मालवाहक वाहन् मे सवारी न ढोने, ड्राइविंग लायसेंस लेकर ही वाहन चलाने और यातायात के नियमों का पालन करने हेतु अपील किया गया. इस कार्यक्रम में यातायात प्रभारी विमलेश कुमार देवांगन, डॉ अश्वनी विश्वकर्मा ( एन सी सी अधिकारी, शासकीय नवीन महाविद्यालय बलरामपुर) एवं यातायात के स्टाफ शामिल रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!