बलरामपुर: एनसीसी के 76वें में स्थापना दिवस के अवसर पर 28वीं छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कमाण्ड अधिकारी कर्नल हेमंत कुमार झा के मार्गदर्शन, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल प्रवीण कुमार तेवतिया के निर्देशन, प्राचार्य  एन. के देवांगन के संरक्षण एवं एनएसएस अधिकारी डॉ. अश्विनी विश्वकर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एनएसएस कैडेट्स के द्वारा परेड, पोस्टर एवं जिला कार्यालय स्थित प्रतिमा की सफाई की गयी। कैडेट मालती ने एनसीसी गतिविधियों के अनुभव को साझा किया। साथ ही अनेक कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर देश भक्ति व समाज सेवा की प्रेरणा दी।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एन के सिंह, सहायक प्राध्यापक योगेश राठौर सहित महाविद्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!