आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/सेदम: बतौली जनपद के सभा कक्ष में आगामी विधान सभा चुनाव 2023 के तैयारी हेतु अवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों कर्मचारियों को दिया गया है।
बतौली तहसीलदार ईश्वर चंद्र यादव ने अधिकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जर्ज़र मतदान केंद्र भवन परिवर्तन, मतदान केंद्र स्थल परिवर्तन, मतदान केंद्र के नाम में त्रुटि के सम्बन्ध में, मतदान केन्द्रो में अवश्यक सुविधा, रैम्प, पानी, बिजली, शौचालय, डोर टू डोर सर्वे वी आई पी वोटर्स का नाम जोड़ने, दिव्यांग मतदाताओं का नाम जोड़ने, विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओ का नाम जोड़ने, नाम सुधार, नाम विलोपन इत्यादि के सम्बन्ध में बूथ लेबल अधिकारी बीएलओ, अविहित अधिकारी, सुपरवाइजर, के साथ जानकारी का समीक्षा किया गया।
इस दौरान सरिता राजवाड़े, उमेश गुप्ता संकुल समन्वयक, बतौली, रुपनारायण पैकरा, अभय कश्यप, समस्त बीएलओ, अविहित अधिकारी, सुपरवाइजर, महिला बाल विकस सुपरवाइजर उपस्तिथ रहे।