कोरिया: भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाई जा रही मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के सम्बंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल सिदार की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में जिला स्वीप नोडल अधिकारी उमेश जायसवाल, विभिन्न महाविद्यालय के नोडल प्रोफेसर एवं एनसीसी ऑफिसर व नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक उपस्थित थे।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल सिदार द्वारा मुख्य रूप से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित पांच विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में अधिकतम लोगो की भागीदारी कैसे हो इस विषय पर उपस्थित जनों से चर्चा की गई। विभिन्न माध्यमो जैसे फेसबुक, वाट्सअप, समाचार पत्रों, केबल नेटवर्क और मुनादी आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कर प्रतिभागियों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। विभिन्न महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता सामूहिक रूप से प्रतियोगिता संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश देने की बात कही गई ताकि बड़ी संख्या में युवाओं को इस प्रतियोगिता से जोड़ा जा सके। सार्वजनिक स्थल पर पोस्टर, पम्पलेट व फ्लेक्स आदि चस्पा कर प्रतियोगिता का प्रचार प्रसार करने पर बल दिया गया। बैठक के दौरान जिला नोडल अधिकारी (स्वीप) उमेश जायसवाल द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा श्मेरा वोट मेरा भविष्यश्, एक वोट की कीमत थीम पर स्लोगन (नारा) प्रतियोगिता, वीडियो बनाओ प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । यह प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लोगो के लिए खुली है। उक्त सभी प्रतियोगिता में https://ecisveep.nic.in/contest/ के माध्यम से ऑनलाइन एंट्री की जा सकती है। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने की अंतिम तिथि 15 मार्च है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!