सूरजपुर: जिले में कोरोना ने एक बार फिर पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। आने वाले दिनों में मौसम को देखते हुए मरीजों की बढने की संभावना है। जिले में कोरोना के मरीज ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों में मिलने लगे है, हर रोज मरीजों की संख्या में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा हैै, इस बीच शुक्रवार को जिले में कोरोना के 17 मरीज मिले हैं वहीं आज मरीजों की संख्या 14 हो गयी है। 21 अप्रैल को सक्रिय मरीजों की संख्या 153 थी। आज सक्रिय मरीजों कम हो 145 हो गयी है। विगत सप्ताह भर से मरीजों की संख्या दहाई अंक में है, अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में हैं, और वे सभी सामान्य है। जिले में कोरोना संक्रमण की दर 09 प्रतिशत से भी अधिक है। लोगों को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। जिसको लेकर एहतियात बरतने को कहा गया है। कई जगहों पर मॉस्क के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग रखने को कहा गया है, साथ ही भीड़-भाड़ वाले जगहो में मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। कोविड के लक्ष्ण जैसे सर्दी खांसी इत्यादि होने पर तत्काल जांच कराये एवं कोविड अनुरूप व्यवहार को अपनाये तथा कोविड नियमों का अनिवार्यतः पालन करे, जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में जांच किया जा रहा है।