सूरजपुर: जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम प्रेमनगर जनपद सभा कक्ष में 15 वा वित्त अंतर्गत विकास निधि के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सभी निर्माण कार्य समय अवधि में पूर्ण करने निर्देशित किया। उन्होंने करारोपण अधिकारियों को मासिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सलका ग्राम पंचायत सचिव एवं करारोपण अधिकारी को कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने उप संचालक पंचायत को निर्देश दिए तथा शिव नगर सचिव को भी टावर कर वसूलने में लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देशित किया है। उन्होंने सभी अधिकारी कर्मचारी को हिदायत देते हुए कहा कि विकास निधि के अंतर्गत सभी निर्माण कार्य बेहतर करें लापरवाही किसी प्रकार से स्वीकार नहीं की जाएगी।
सीईओ लीना कोसम ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा की तथा अपूर्ण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्ण कार्य को मूल्यांकन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौठानों में गोबर खरीदी की प्रगति की जानकारी ली शत प्रतिशत खरीदी करने निर्देशित किया उन्होंने खरीदी किए गए गोबर प्रविष्टि नियमित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कृषि विभाग के अमला को गोधन न्याय योजना पोर्टल में प्रविष्टि करने कहां है। उन्होंने चारागाह की व्यवस्था एवं बाड़ी विकास के कार्य को बेहतर करने के निर्देश दिए तथा मनरेगा अंतर्गत चल रहे कूप निर्माण कार्य को पूर्ण करने निर्देशित किया। इस दौरान जनपद पंचायत एवं मनरेगा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।