आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/सेदम: सरगुजा जिले के जनपद पंचायत बतौली में रोजगार गारंटी कार्य में फर्जी मास्टर रोल और कार्यरत मजदूरों की हाजरी में कटौती को लेकर मनरेगा के मजदूरों को रोजगार सहायक एवम मेट का विरोध करना पड़ा भारी,अधिकारियों की सह पर डबरी निर्माण कार्य को ही बंद कर दिया ।जनपद पंचायत बतौली पहुंचे मजदूरों को बिना आवेदन दिए ही वापस लौटना पड़ा पिछले दो दिनों से जनपद नही आ रही मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी जिससे नाराज मजदूर आक्रोसित होकर जनपद घेरने की बात कह रहे है।

ज्ञात हो की जनपद बतौली अंतर्गत ग्राम पंचायत गोविंदपुर मनरेगा के तहत डबरी का निर्माण कार्य में भारी लापरवाही की गई है
मनरेगा के तहत संजय कुजूर पिता हरिप्रसाद का दो लाख की राशि का डबरी निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ जिसे रोजगार सहायक चंदेश्वर बेक ने 55 मजदूर लगवा कर डबरी निर्माण कार्य को शुरू करवाया गया ।

निर्माण कार्य शुरू होने के बाद कार्य में लगे 55 मजदूर लगातार 21 दिन तक कार्य किए लेकिन रोजगार सहायक एवम् मेट संजय कुजूर द्वारा प्रत्येक मजदूर का हर हफ्ता दो _दो दिन की कटौती कर मास्टर रोल में हजारी बनाया गया है जब मजदूरों को पता चला की हाजरी 21 दिन मैं कटौती पर 6 दिन कम भरी हुई है तो रोजगार सहायक से बात किया गया तो डबरी निर्माण कार्य को ही बंद कर दिया गया जिससे नाराज 55 मजदूर महिला पुरूष एकजुट होकर शिकायत करने जनपद कार्यालय बतौली पहुंचे लेकिन यहां भी मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी की अनुपस्थिति के चलते मजदूर आक्रोशित होकर जनपद घेराव की बात कहकर बिना आवेदन दिए घर वापस चले गए।

ग्रामीणों का आरोप फर्जी मास्टर रोल भरा जाता है

गोविंदपुर के मजदूरों का कहना है की मनरेगा के तहत डबरी निर्माण में केवल 55 मजदूर ही कार्य कर रहे हैं लेकिन रोजगार सहायक चंदेश्वर बेक एवम् मेट संजय कुजूर द्वारा हर रोज पूरे 21 दिनों तक 20 से ज्यादा लोगों का फर्जी हाजरी मास्टर रोल में भरा गया है और निर्माण कार्य के दौरान मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी कभी भी निर्माण स्थल का औचक निरीक्षण नहीं करती है जिससे रोजगार सहायक और मेट का हौसले बुलंद है इन दोनो के द्वारा अपने पूरे परिवार का मास्टर रोल में हाजरी भरा जाता है जो व्यक्ति कभी कार्य भी नही करते है डबरी निर्माण कार्य के बंद होने से मजदूरों का मजदूरी भुगतान भी लटक गया है।

ये मजदूर पहुंचे जनपद बतौली

फर्जी मास्टर रोल की की शिकायत करने गोविंदपुर के मजदूर राजकुमार बड़ा,आमोश तिर्की, रत्ना बाई, लक्ष्मनिया,मरियम,विकास, तुलेश्वर, धरमसाय,रविखलखो,बिहानी, जैनू कुजूर, थरकसाय, राखी,राकेश, सोभनाथ जनपद कार्यालय बतौली पहुंचे तो सरपंच वीरविजय द्वारा समझाइश देने और शिकायत नहीं करने जनपद पहुंचे थे जिबीसमें मजदूरों ने नकार दिया।

इस संबंध में एसडीएम रवि राही ने कहा की मामले की जानकारी लेकर जांच पश्चात कार्यवाही की जाएगी।

बतौली सीईओ व डिप्टी कलेक्टर

संजय कुमार ने कहा की आवेदन में मिले शिकायत और लापरवाह कर्मचारियों पर जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी।मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी छुट्टी पर थी जिनसे मामले की पूरी जानकारी ली जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!