डेस्क: आज के समय में वॉट्सऐप एक दूसरे से कनेक्ट रहने का प्रमुख साधन बन चुका है। दुनियाभर के करोड़ों स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन में वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। मेटा वॉट्सऐप यूजर्स की सहूलियत के लिए समय समय नए नए फीचर्स लाता रहता है। वॉट्सऐप में यूजर्स की सेफ्टी के लिए कई सारे प्राइवेसी फीचर्स मिलते हैं। लेकिन अब बहुत जल्दी ही लोगों को एक नया प्राइवेसी फीचर मिलने वाला है।

WhatsApp इन दिनों यूजर्स की प्राइवेसी को मेंटेन करने लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है। यह नया फीचर यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस देने वाला है। आने वाले नए फीचर की मदद से वॉट्सऐप यूजर्स प्रोफाइल लिंक के लिए प्राइवेसी सेटिंग को आसानी से मैनेज कर पाएंगे। कंपनी जल्द ही इसे अपकमिंग अपडेट्स के साथ प्लेटफॉर्म पर जोड़ सकती है।

WAbetainfo ने शेयर की जानकारी

वॉट्सऐप के आने वाले फीचर्स और अपकमिंग अपडेट्स पर नजर रखने वाली वेबसाट  WAbetainfo की तरफ से नए फीचर की जानकारी शेयर की गई है।  WAbetainfo के मुताबिक गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.25.5.19 अपडेट से नए फीचर की जानकारी मिली है।

कंपनी ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

WAbetainfo ने इस इस आने वाले फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इससे पता चलता है कि कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है जिसमें यूजर्स को प्राइवेसी सेटिंग्स से सीधे अपने प्रोफाइल लिंक की विजिबिलटी को मैनेज कर पाएंगे। नए फीचर में यूजर्स के पास तीन तरह के ऑप्शन मौजूद हैं। इस फीचर के रोलआउट होने के बाद यूजर्स के पास इस बात का अधिक कंट्रोल होगा कि उनके प्रोफाइल में मौजूद सोशल मीडिया लिंक को कौन-कौन देख सकता है।

अपकमिंग फीचर में वॉट्सऐप यूजर्स को तीन ऑप्शन मिलेंगे जिसमें Everyone”, “My contacts”, “My contacts except”, and “Nobody शामिल हैं। अगर आप पहले ऑप्शन को चुनते हैं तो आपके सोशल मीडिया लिंक्स सभी को दिखाई देंगे। दूसरे ऑप्शन में आपके कॉन्टैक्स में मौजूद लोगों को ही मीडिया लिंक्स शो होंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!