सूरजपुर: 01 मई 2022 श्रमिक दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रम विभाग अन्तर्गत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा पंजीकृत हितग्राहियों के लिए नवीन योजना मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना लागू करने की घोषणा की गई, जिसमें ऐसे हितग्राही जो कम से कम 03 वर्ष से निर्माण श्रमिक के रूप में मंडल अंतर्गत पंजीकृत हो एवं 59 वर्ष से 60 वर्ष तक आयु वाले पात्र श्रमिकों को 10 हजार रू. से लाभान्वित किया जायेगा। उक्त योजना के तहत् आवेदन केवल ऑनलाइन के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा जिसमें आवेदक स्वयं, च्वाईस सेंटर अथवा श्रम कार्यालय के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकता है साथ ही निर्माण श्रमिक ई-रिक्शा सहायता योजना अंतर्गत मण्डल द्वारा दिए जा रहे 50 हजार रू. अनुदान को बढ़ाकर एक लाख रू. कर दिया गया है, उक्त योजनान्तर्गत आवेदन बैंक से ऋण स्वीकृति के 90 दिवस के भीतर प्रस्तुत करना होगा।
मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की पुत्री की न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो तथा अधिकतम 21 वर्ष से अधिक न हो तथा वह अविवाहित हो, ऐसे हितग्राही को 20 हजार रू. से लाभान्वित किया जाएगा एवं हितग्राही द्वारा पंजीयन की तिथि से न्यूनतम एक वर्ष की अवधि पूरी होने के पश्चात तथा अविवाहित पुत्री की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 21 वर्ष पूर्ण होने की तिथि के भीतर प्रस्तुत की जायेगी।
भगिनी प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत आंशिक संशोधन करते हुए योजना का नाम मिनीमाता महतारी जतन योजना कर दिया गया है।