भटगांव/ चंचल सिंह: नगर पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षद अपने-अपने वार्डों में सक्रिय हो गए हैं। जरही के वार्ड नं. 2 से नवनिर्वाचित पार्षद सियाराम राम राजवाड़े ने वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य किया। उनके इस अभियान में स्थानीय लोग भी शामिल हुए और पूरे वार्ड में सफाई कार्य किया गया। 

स्वच्छता अभियान के दौरान पार्षद सियाराम राजवाड़े ने कहा कि जनता ने जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा, “मेरी प्राथमिकता रहेगी कि वार्ड में नियमित रूप से सफाई होती रहे और सौंदर्यीकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा से निभाऊंगा।”

इस अभियान के दौरान वार्ड नं. 3 के पार्षद रामकुमार राजवाड़े, बिट्टू सिंह राजपूत, मुकेश सिंह, चंदकी गुप्ता, नगर पंचायत के सीएमओ सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और वार्ड को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग करने का संकल्प लिया। 

चुनाव परिणाम के बाद सक्रियता बढ़ी

नगर पंचायत चुनाव के बाद नवनिर्वाचित पार्षद अपने-अपने वार्डों में सक्रिय नजर आ रहे हैं। कई पार्षद अपने क्षेत्र में सफाई, जल निकासी, स्ट्रीट लाइट और सड़क सुधार जैसे कार्यों पर जोर दे रहे हैं। वार्ड नं. 2 में सफाई अभियान के तहत नालियों की सफाई, कचरा निस्तारण और सार्वजनिक स्थानों की धुलाई की गई। 

स्थानीय लोगों ने पार्षद की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की नियमित सफाई व्यवस्था से क्षेत्र में स्वच्छता बनी रहेगी और बीमारियों का खतरा भी कम होगा। वार्ड के निवासियों ने नगर पंचायत से भी अपील की कि सफाई अभियान को नियमित रूप से संचालित किया जाए और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएँ। 

नगर पंचायत सीएमओ ने आश्वासन दिया कि नगर के सभी वार्डों में स्वच्छता और विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर पार्षदों और जनता के सहयोग से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। 

जनता की उम्मीदें और आगे की योजनाए

नव निर्वाचित पार्षदों से जनता को काफी उम्मीदें हैं। पार्षद सियाराम राजवाड़े ने बताया कि सफाई अभियान के साथ-साथ वार्ड में पक्की सड़कों, पेयजल व्यवस्था और स्ट्रीट लाइट की सुविधाओं पर भी ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वार्ड की प्रमुख समस्याओं को हल करने के लिए नगर पंचायत से समन्वय बनाकर योजनाएँ बनाई जाएँगी। नगरवासियों को उम्मीद है कि इस तरह की पहल आगे भी जारी रहेगी और वार्ड के विकास को गति मिलेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!