चंचल सिंह

सूरजपुर/भटगांव: सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर की नवनिर्वाचित सरपंच  कौशल्या सिंह मरकाम ने सरपंच पद की शपथ लेने से पहले ही अपने घोषणा पत्र में किए गए घोषणा को लेकर अपने ग्राम हो रही शादियों में परिवार को सहायता करते हुए भोजन बनाने वाले सरसों के तेल से भरे  टीन का सहयोग किया।

चुनाव में सरपंच पद की उम्मीदवारी में लक्ष्मीपुर सरपंच पद के लिए कौशल्या सिंह मरकाम ने अपने बनाए घोषणा पत्र में जो भी गांव के विकास या जरूरत मंद लोगों के लिए बनाई गई योजनाओं को धरातल स्थल पर सरपंच पद की शपथ से पहले ही ग्राम लक्ष्मीपुर में प्रारंभ कर दिया गांव में हो रही दो शादियों में जिसमें कुसुम सिंह की लड़की व उमेश्वर सिंह की लड़की की शादी में आर्थिक सहयोग दिया।ग्रामीणों में भी कहा कि नए बने सरपंच ने जो वादा किया था उन वादों पर काम करना शुरू कर दिया है

सरपंच पति टीपी सिंह ने कहा कि जो वादा हमने घोषणा पत्र में बनाया है उन सभी कामों को हम 5 वर्षों के भीतर करेंगे।लक्ष्मीपुर की जनता ने हम पूरा भरोसा दिखाते हुए भारी बहुमत से  कौशल्या सिंह को सरपंच बनाया है हमें घोषणा पत्र किए वादों को पूरा करने का काम शुरू कर दिया है

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!