बलरामपुर: नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा सरगुजा अंकित गर्ग द्वारा जिला बलरामपुर का प्रथम भ्रमण किया गया जहां उन्हें सर्वप्रथम गार्ड ऑफ ऑनर (सलामी) दिया गया। तत्पश्चात नवपदस्थ आईजी सरगुजा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ लाल उमेद सिंह की मौजूदगी में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों व समस्त थाना चौकी प्रभारियों एवम समस्त शाखा प्रभारियों की बैठक ली गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा बलरामपुर जिले के सामान्य जानकारी भौगोलिक स्थिति नक्सल परिदृश्य के बारे में आईजी सरगुजा को अवगत कराया गया।
इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा श्री गर्ग द्वारा थाना चौकी प्रभारियों से उनका संछिप्त परिचय प्राप्त कर अपनी प्राथमिकताओं के बारे में अवगत कराया गया तथा सभी प्रभारियों से बारी-बारी से उनके थानों में लंबित अपराधों के बारे में जानकारी ली गई, विवेचना से जुड़े बारीकियों से अवगत कराते हुए पुराने लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करने के निर्देश दिए गए, साथ ही साथ उन्होंने क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी को जाना लंबित चिटफंड के मामलों की जानकारी लेते हुए मामलों का जल्द से जल्द निराकरण करने के दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए सभी थाना चौकी प्रभारियों, राजपत्रित अधिकारियों को अभी से तैयारी शुरू करने हेतु निर्देशित किया गया उन्होंने कहा जिले के सीमावर्ती छेत्रो एवम् वित्तीय संस्थानों, संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित गस्त पेट्रोलिंग बढाई जाय, अपराधियों में पुलिस का भय होना और दिखना भी चाहिए, अपने दायित्वों का निर्वहन सभी निष्ठा पूर्वक करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही, कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध निगरानी हिस्ट्रीशीटर खोली जाए तथा जिला बदर की कार्रवाई कराई जाए। जमीन संबंधी विवाद के मामले में प्रतिबंधक कार्यवाही करते हुए अनिवार्य रूप से बाउंड ओवर की कार्यवाही कराई जाए। बेसिक पुलिसिंग पर जोर देने तथा थाना चौकी में आने वाले फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना जाए और त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए जिले में कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के लिए आवश्यक एवम् जरूरी कदम तत्काल उठाए जाएं एवं संपत्ति संबंधी अपराधों को घटित होने से रोके एवं पंजीबद्ध मामलों का निकाल समयसीमा में तत्परता पूर्वक करें। नवपदस्थ पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा नशे के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की रणनीति अपनाते हुए नशे की कारोबार के खिलाफ शक्ति से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साइबर अपराध को रोकने एवं आम जनता को उससे बचने के लिए जिले में लगातार जागरूकता अभियान चलाने एवम् सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हर दिशा में जरूरी कदम उठाने एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा कहा गया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस सीआरपीएफ का जॉइंट टास्क फोर्स कैंप खुलने से नक्सलियों के विरुद्ध चलाये अभियान को और गति मिलेगी। कैंप का निर्माण होने से इस सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों का आवागमन होता रहेगा। जिससे निश्चित ही प्रतिहिंसा से ग्रसित क्षेत्रों में पुलिस गतिविधि को बढ़ाने में मदद मिलेगी। हम सभी को पूर्ण सजगता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है, नक्सल छेत्र के ग्रामीणों से मधुर संबंध बनाकर रखने हैं, जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो। पुलिस पर आमजन का विश्वास कम नहीं होना चाहिए इसी उद्देश्य के साथ हमें साथ मिलकर कार्य करना है, नक्सल छेत्र में कैंप का निर्माण होने से हम निश्चित ही नक्सली गतिविधियों को खत्म करने की ओर अग्रसर होंगे। पिछले कुछ वर्षों में प्रतिहिंसा की गतिविधियां कम हुई है और हमने शांति स्थापित करने में सफलता पाई है।*
तत्पश्चात नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा छत्तीसगढ़ झारखंड की सीमा पर रामानुजगंज नाका पहुंचकर भ्रमण करते हुए रामानुजगंज नाका में तैनात बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों से किसी प्रकार की अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी नहीं होनी चाहिए अगर इस प्रकार की अवैध गतिविधियों, नशीले पदार्थों की तस्करी की जानकारी मिलती है तो तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें, किसी भी प्रकार की कोताही, लापरवाही ना की जावे। इसके तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा थाना रामचंद्रपुर पहुंचकर निर्माणाधीन नवीन थाना भवन का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान थाना भवन निर्माण कार्य को करा रहे ठेकेदार एवम् थाना प्रभारी रामचंद्रपूर को समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण कराने एवं बिल्डिंग निर्माण कार्य सभी गुणवत्ता पूर्ण तरीके से करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा थाना रामचंद्रपुर का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान थाना भवन की साफ-सफाई दस्तावेजों का रखरखाव को विस्तृत चेक किया गया अधिकारी कर्मचारियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी को एक टीम भावना में काम करना है अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करें जो जिम्मेदारी आप सभी को सौंपी जाती है उसका निर्वहन शत-प्रतिशत करें।
इस कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर, एसडीओपी बलरामपुर जितेंद्र खूंटे, एसडीओपी सामरी डी के सिंह, एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी, समस्त थाना चौकी प्रभारी, समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।