विद्यार्थियों और वाहन चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा

बलरामपुर:बलरामपुर जिले के राजपुर एनएच 343 नगर पंचायत डेली सब्जी बाजार के पास ह्यूम पाइप लगाने के लिए 15 दिनों से सड़क खोदकर छोड़ दिया गया है। आए दिन जाम लग रहा है। जिम्मेदार विभाग बेपरवाह बने हुए हैं। स्कूल आने- जाने वाले विद्यार्थियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

नगर पंचायत के नाली जाम होने के कारण सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। डेली सब्जी बाजार के सामने नाली जाम होने के कारण ह्यूम पाइप लगाने के लिए ठेकेदार की लापरवाही के कारण एनएच 343 को 15 दिनों से खोदकर छोड़ दिया गया है। वही निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्कूल आने-जाने वाले विद्यार्थियों के साथ वाहन चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

नगर में नाली जाम, सड़क पर बह रहा गंदा पानी

राजपुर नगर पंचायत के 15 वार्डो में नाली निर्माण के लिए लाखों रुपए कागजों में खर्च कर दिया गया। वार्ड में नाली जाम होने के कारण सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। नगर पंचायत के द्वारा साफ सफाई के ऊपर ध्यान दिया जा रहा है। कुछ वार्डो में दबंगों का कब्जा है नाली को दुकान के सामने सीमेंट से ढलाई करा दिए है, इसके कारण भी नाली सफाई नही हो पा रहा है।

नगर पंचायत के सीएमओ राजेश कुशवाहा ने कहा कि पुल के पास पानी निकासी के लिए चेम्बर बनाया जा रहा है इसी कारण लेट हो रहा है, ठेकेदार को बोलकर जल्द कार्य कराया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!