आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/ सेदम: राष्ट्रीय राजमार्ग 43 अम्बिकापुर टू पत्थलगांव सड़क को पूर्ण करने सड़क निर्माण कंपनी के ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है अधिकारियों की देख रेख के आभाव में सड़क निर्माण में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।



गौरतलब है की लगातार राष्ट्रीय राजमार्ग के अधूरे पुल पुलिया की खतरनाक सड़क के बारे खबर चलाकर अधिकारियों को सचेत किया जा रहा है जहा अधुरे पुल पुलिया के निर्माण के कारण कितने ही ग्रामीण जन दुर्घटना का शिकार होकर अस्पताल पहुंच चुके है इस मामले को संज्ञान में लेकर जिला कलेक्टर कुंदन कुमार द्वारा अधूरे निर्माण को पूरा करवाने अधिकारियों को निर्देशित किया गया था जिस पर वैकल्पिक व्यवस्था कर पुल के गड्ढों को जेएसबी सामग्री डाल कर भर दिया गया और अब अधूरे निर्माण को पूर्ण करने निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा जारी है लेकिन कार्य करने घटिया सामग्री का उपयोग कियाजा रहा है।जहा अधिकारियों के सही निरीक्षण के अभाव में ठेकेदार के हौसले बुलंद है।



रघुनाथपुर से लेकर मंगारी के बीच राखायेत पुल , लमगाव पुल, वेलकोटा पुल, मंगारी पुल के अधूरे निर्माण से अब भी लोगों को परेशानी हो रही है, निर्माणाधीन पुल के अधूरे निर्माण को पूर्ण करने ठेकेदार द्वारा अब घटिया सामग्री के साथ निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है जहांअधिकारियों के निरीक्षण के अभाव में कार्य बिना देख रेख़ के धड़ल्ले से गुणवत्ता हीन सामग्री से किया जा रहा है।



सांकेतिक चिन्ह के रूप में प्लास्टिक को लगाया गया है अधूरे निर्माण को पूरा करने ठेकेदार द्वारा पुल के पास गड्ढा खोदा गया है और मिट्टी पर प्लास्टिक का सांकेतिक चिन्ह लगाया गया है जो रात के अंधेरे में मिट्टी का ढेर व सांकेतिक चिन्ह दिखाई नही देता है जबकि गढ्ढे में छड़ भी निकला हुआ है जो किसी खतरे से कम नहीं है जानकारी के अभाव में ग्रामीण जन दुर्घटना का शिकार हो सकते है।



इस संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग 4 3 के अधिशासी अभियंता नितेश तिवारी ने कहा कि सलाहकार और एसडीओ को घटिया निर्माण के संबंध में जांच हेतु निर्देशित किया जाएगा

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!